December 24, 2024

कवर्धा : जेल में बंद कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

kawardha-jail

कवर्धा।  छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में स्थित जिला जेल में विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. कैदी ने लूंगी के सहारे पंखे से लटकर फांसी लगाई है. जेल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है.

हत्या का आरोपी जेल में बंद विचाराधीन कैदी ज्ञान सिंह ने लूंगी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जेलर योगेश बंजारे ने बताया कि आरोपी तरेगांव थाना क्षेत्र के बंदौरा गांव का रहने वाला था. हत्या के आरोप में ज्ञान सिंह को जेल भेजा गया था. ज्ञान सिंह ने सोमवार को खाने के बाद लूंगी से फांसी लगा ली. आत्महत्या की खबर सुनकर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया.

जेलर योगेश बंजारे ने बताया कि जेल में इसके पहले तक सब कुछ ठीक था. ज्ञान सिंह ने अचानक आत्मघाती कदम उठाया है. खुदकुशी का मामला अभी तक साफ नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले में खुलासा होगा. पुलिस एक-एक साक्ष्य जुटाकर जांच कर रही है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version