December 26, 2024

केरल : एयर इंडिया का विमान रनवे पर फिसला, पायलट समेत दो की मौत

hawai

तिरुवनंतपुरम।  केरल के कोझीकोड के करिपुर हवाई अड्डे पर लैंडिग के दौरान एयर इंडिया का एक विमान फिसल गया है।  इस विमान में तकरीबन 184 यात्री सवार थे. हादसे में पायलट समेत दो लोगों की मौत हो गई है और कई यात्री घायल हो गए हैं।  विमान दुबई से आ रहा था। 

यह हादसा लगभग 7.45 बजे करिपुर में घटी है. यह विमान दुबई-कोझिकोड एयर इंडिया की उड़ान (IX-1344) करिपुर हवाई अड्डे पर उतरने के वक्त फिसल गया है.

हादसा इतना भयानक था कि विमान के आगे के हिस्से के दो टुकड़े हो गए हैं.

विस्तृत जानकारी का इंतजार है.

error: Content is protected !!