खालिस्तान मुद्दा : भारत ने रूस के पोर्टल ‘रेफरेंडम 2020’ को ब्लॉक किया
नई दिल्ली। गृह मंत्रालय संबंधित विभागों के माध्यम से रूसी वेबसाइट www.punjabfree.ru को प्रतिबंधित करा दिया है। इस वेबसाइट के माध्यम से ‘रेफरेंडम 2020’ के लिए ऑनलाइन मतदाता पंजीकरण कराने की कवायद की जा रही थी। इसके तहत सिखों के लिए एक अलग मातृभूमि की मांग की जा रही है।
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि पंजाब में सरकार के कदम और भारी सुरक्षा व्यवस्था ने भारत विरोधी अभियान ‘रेफरेंडम 2020’ को निष्प्रभावी बना दिया है। हालांकि, SFJ ने एक दिन में पूरे राज्य में 10,000 मतदाता पंजीकरण फॉर्म वितरित करने का दावा किया है।