पोलार्ड का धमाका, 28 गेंदों में ही जड़ डाले 9 आसमानी छक्के, देखें -VIDEO
पोर्ट ऑफ स्पेन। कीरोन पोलार्ड की 28 गेंद में 72 रन की पारी के दम पर ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग टी-20 मुकाबले में शनिवार को बारबडोस ट्राइडेंट्स को रोमाचक मुकाबले में दो विकेट से हरा दिया। एक अन्य मुकाबले में जमैका थालावाज ने सेंट किट्स एवं नेविस पेट्रियट्स को 37 रन से हराया। टूर्नामेंट में लगातार छठी जीत के साथ नाइटराइडर्स की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर ट्राइडेंट्स ने जॉनसन चार्ल्स (47) और काइल मायेर्स (42) की उम्दा पारी के दम पर 20 ओवर में सात विकेट पर 148 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते समय नाइट राइडर्स की टीम एक समय पांच विकेट पर 62 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन पोलार्ड ने 28 गेंद में नौ छक्के की मदद से 72 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। यहां देखें उनकी तूफानी पारी-
पोलार्ड जब क्रीज पर उतरे तब टीम को 39 गेंद में 87 रन की जरूरत थी। इसके बाद जब लेंडी सिमंस ने उनका साथ छोड़ा तब टीम को आखरी चार ओवर में 66 रन की जरूरत थी। पोलार्ड ने रेमंड रीफर की पारी के 17वें ओवर चार छक्के और दो चौके लगाए। एक अन्य मैच में सलामी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप के 61 गेंद में 79 रन की पारी के बूते जमैका थालावाज ने छह विकेट पर 147 रन बनाने के बाद पैट्रियट्स की टीम को 19.4 ओवर में 110 रन पर आउट कर दिया।