April 16, 2025

किसान आंदोलन पर ‘कीलबंदी’ : मेयर ढेबर और कंगना ट्विटर पर भिड़े

kkk
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर मेयर एजाज ढेबर ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पर निशाना साधा था।  इस ट्वीट पर कंगना ने तुरंत पलटवार भी किया है। इस ट्विटर वार की राजधानी में खूब चर्चे हो रहे हैं। 

रायपुर के मेयर एजाज ढेबर ने अपने ट्वीट में कंगना को बीजेपी आईटी सेल का हेड बताया था. अपने ट्वीट में ढेबर ने लिखा है कि कंगना और सारे फर्जी देशभक्त देश में जंग का माहौल बनाकर अपना स्वार्थ सिद्ध करने में लगे हैं. ऐसा लग रहा है कि मानों सरकार ने भारत के किसानों के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है।  मेयर ने इस ट्वीट में बीजेपी, पीएम नरेंद्र मोदी और कंगना रनौत को टैग किया है.

मेयर के इस ट्वीट पर तुरंत बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी ट्वीट कर पलटवार किया है. कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा कि यह कोई इटालियन सरकार नहीं है. यह राम राज्य है. कंगना ने आगे लिखा कि श्री राम ने समुद्र देवता से भी महीनों तपस्या करके रास्ता मांगा था, जब रास्ता नहीं मिला तो फिर क्या हुआ. ट्वीट के साथ-साथ कंगना रनौत ने इंडिया टुगेदर, इंडिया अगेंस्ट प्रॉपर्टी और इंडिया विथ मोदी का हैशटैग लगाया है। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version