December 25, 2024

किरणमयी नायक का बिलासपुर दौरा, उज्ज्वला मामले में होगी सुनवाई

kiran-nayak

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक आज और कल 29 जनवरी को बिलासपुर जिले के प्रवास पर रहेंगी. इस बीच वो तय समय में आवश्यक मामलों में सुनवाई करेंगी.

डॉ नायक 28 जनवरी को रायपुर से प्रस्थान कर सुबह 11 बजे बिलासपुर के विश्राम गृह पहुंचेगी. इसके बाद जल संसाधन विभाग के प्रार्थना भवन पहुंचकर जिले से मिले आवेदनों और प्रकरणों की सुनवाई करेंगी, इसके बाद शाम 5 बजे विश्राम गृह पहुंचकर नागरिकों से मुलाकात करेंगी. 29 जनवरी को 11 बजे से प्रार्थना भवन में सुनवाई करेंगी. सुनवाई के बाद शाम 5 बजे जनप्रतिनिधियों, नागरिकों से विश्राम भवन में मुलाकात के बाद शाम 6 बजे राजधानी रायपुर रवाना हो जाएंगी. इस बार इस सुनवाई में चर्चित उज्ज्वला प्रकरण में सुनवाई निर्धारित की गई है.

उज्ज्वला केस उजागर होने के बाद राज्य महिला आयोग ने इस मामले को स्वतः संज्ञान में लिया था. पहले ही आज के तारीख को इस महत्वपूर्ण सुनवाई के लिए घोषित कर दिया था.

error: Content is protected !!