December 23, 2024

कोविड टेस्ट कराने आई महिला के गले में किट फंसा : अफरा-तफरी के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा

jhr

बोकारो। झारखंड स्थित बोकारो जिले के सदर अस्पताल में कोविड-19 का टेस्ट कराने आई गर्भवती महिला के गले में टेस्ट किट टूटकर फंस गया, जिसके बाद से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. सभी डॉक्टर्स भी परेशान हो गए। 

मामले की जानकारी बोकारो के सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक को दी गई, जिसके बाद सिविल सर्जन मौके पर पहुंचे और पीड़ित महिला को बेहतर इलाज के लिए धनबाद के पीएमसीएच भेजा. मामले के बाद महिला और उसका परिवार परेशान है.

महिला के गले से टूटा हुआ किट निकालने का बहुत प्रयास किया गया, लेकिन किट को नहीं निकाला जा सका. जानकारी के मुताबिक महिला उमा देवी चास फलमंडी की रहने वाली है. डॉ अशोक कुमार पाठक ने इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही से इनकार किया है. 

वहीं सीएस डॉ अशोक कुमार पाठक ने कहा कि इसे हम लापरवाही नहीं मान सकते हैं, इसमें टेक्नीशियन को सावधानी से काम करना चाहिए था, यह कोई बड़ी गंभीर बात नहीं है, इससे बिना किसी ऑपरेशन से भी निकाला जा सकता है. 

error: Content is protected !!