April 11, 2025

1-1 लाख की 2 महिला इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर, पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर लिया फैसला

kondagaon
FacebookTwitterWhatsappInstagram

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में  शुक्रवार को 2 महिला नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पित इन दोनों नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित था. दोनों महिला नक्सलियों पर सक्रिय रूप से नक्सली गतिविधियों पर शामिल रहने का आरोप है.

लाल आतंक से परेशान होकर और छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर दोनों महिला नक्सलियों ने कोंडागांव एसपी बालाजी राव के सामने सरेंडर किया है.

बीते 23 नवंबर को भी दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान के तहत एक इनामी समेत 5 नक्सलियों ने सरेंडर किया था. सरेंडर नक्सली सोमड़ू वेट्टी डीवीसी सुरक्षा दमल के प्लाटून सेक्शन में डिप्टी कमांडर के तौर पर काम कर रहा था. वेट्टी पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित था. बताया जा रहा है मोमडू बड़े नक्सलियों की सुरक्षा में तैनात था. बता दें कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अंचल में कई नक्सली लगातार आत्मसमर्पण कर रहे हैं.

नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने के लिए साल 2005 से अभियान चलाया जा रहा है. राज्य सरकार द्वारा बनाये गए पुनर्वास नीति में समय-समय पर बदलाव कर नक्सलियों की इनाम की राशि भी बढ़ाई जाती रही है. इस दिशा में अब लोन वर्राटू (घर वापसी अभियान) की भी शुरुआत की गई है. जिसमें अब सरेंडर करने वाले नक्सलियों को केवल पुलिस में ही नौकरी नहीं मिलेगी, बल्कि उनकी रुचि और कौशल के आधार पर नौकरी-रोजगार के साथ सभी साधन मुहैया कराने की नीति बनाई गई है.  

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version