कोंडागांव : ITBP के जवान ने खुद को मारी गोली, बस्तर संभाग में 48 घंटे के भीतर दो जवानों ने मौत को गले लगाया
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के नक्सल क्षेत्रों में तैनात जवानों के आत्महत्या करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को एक और आईटीपीबी 29 बटालियन के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. उरन्दाबेड़ा कैंप से कुछ जवान गश्त पर निकले थे. इस दौरान सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले जवान मोनू सिंह खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल जवान के इस कदम उठाने के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
बस्तर संभाग में 48 घंटे के भीतर दो जवानों ने मौत को गले लगाया हैं। गुरुवार को ही नारायणपुर के फरसगांव क्षेत्र में आईटीबीपी 29 बटालियन के ही जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जवान का नाम भूपेश सिंह था. भूपेश उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला था. वो फरसगांव थाने के कैंप में पदस्थ था.
भूपेश एक महीने पहले ही छुट्टी से वापस लौटा था. गुरुवार को ड्यूटी से वापस कैंप जाने के बाद जवान ने शौचालय में फांसी लगा ली. उसके शव को आनन-फानन में जिला अस्पताल नारायणपुर लाया गया. आत्महत्या के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.