कोरबा : बीमार हाथी की मौत, 25 दिन से चल रहा था इलाज
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में वन मंडल कुदमुरा रेंज में पिछले 25 दिनों से बीमार हाथी का उपचार वन विभाग द्वारा किया जा रहा था, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। बुधवार की शाम अचानक तबीयत बिगडने से हाथी की साँसे थम गई। कोरबा डीएफओ एन गुरुनाथन ने बताया की 25 दिनों से बीमार हाथी की मौत हो गई है. जिसका गुरुवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा. जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
गौरतलब है कि वन विभाग व पशु चिकित्सकों की टीम बीमार हाथी को खड़ा करने व स्वस्थ करने की दिशा पर लगातार प्रयास कर रहे थे, लेकिन बीमार हाथी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पा रहा था, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ती ही जा रही थी। हाथी को बाहर ले जाकर इलाज कराने की भी कवायद चल रही थी. लेकिन उसका स्वास्थ ठीक नहीं हो पा रहा था। जिसकी वजह से उसे बाहर ले जाया जा नहीं सकता था, उसे स्पर्श चिकित्सा से इलाज कराने अंबिकापुर ले जाने की तैयारी चल रही थी। अपने पैर पर हाथी खड़ा नहीं हो पा रहा था जिसकी वजह से उसका स्वास्थ लगातार बिगड़ रहा था। आज शाम उसकी साँसे थम गई।