April 7, 2025

कोरबा : तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो की मौत

pik-up
FacebookTwitterWhatsappInstagram

कोरबा।  छत्तीसगढ़ के कोरबा जिलान्तर्गत बांगो थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन चालकों की वजह से सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही है।  बीते 15 दिनों के भीतर थाना क्षेत्र के अंदर करीब 6 से ज्यादा छोटे-बड़े सड़क हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई लोग हताहत हुए हैं। 


ताजा मामला पोंड़ी उपरोड़ा के बस स्टैंड के पास का है, जहां एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी।  टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।  वहीं पुलिस ने कटघोरा में चालक को पिकअप सहित हिरासत में ले लिया है। 


मृतकों में से एक की पहचान पाथा गांव के कोटवार सुमित मोहरिया के रूप में हुई है. वहीं लॉकडाउन के बीच जिस तरह से सड़क हादसों में तेजी आई है, वह सिर्फ बांगो पुलिस के लिए ही नहीं बल्कि जिला पुलिस के लिए भी चिंता की बात है। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version