वन परिक्षेत्र गीदम में पौधारोपण के साथ हुआ कृष्ण कुंज का शुभारंभ
गीदम/दंतेवाड़ा| छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं वनमंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन व आह्वान पर वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन की पर्यावरण संरक्षण प्राथमिक एवं परिकल्पनाओं की महत्वाकांक्षी योजना कृष्ण कुंज का शुभारंभ दंतेवाड़ा जिला के गीदम नगर स्थित क्रिकेट स्टेडियम के पास किया गया। कृष्ण कुंज का निर्माण तथा शुभारंभ श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दंतेवाड़ा वन मंडल के अंर्तगत गीदम वन परिक्षेत्र द्वारा पूजा अर्चना के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गीदम नगर पंचायत अध्यक्ष साक्षी सुराना, अति विशिष्ट अतिथियों उपाध्यक्ष मनकु राम लेकाम, जिला पंचायत सदस्य संगीता नेताम, जन प्रतिनिधि रवीश सुराना एवं पार्षदों इतवारी साहू, शेख़ सिराजुद्दीन, रघुनाथ अतरा ने कृष्ण कुंज का शुभारंभ पौधारोपण करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन का योजना को लोगों तक पहुंचाना है, पेड़ पौधों के वजह से ही हम सब जीवित है, पर्यावरण संरक्षण करना हम सब का दायित्व है, अधिक से अधिक वृक्ष रोपण कीजिए।
इसी कड़ी में गीदम वन परिक्षेत्र विभाग कर्मचारियों, ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के पदाधिकारियों एवं आस्था विद्या मंदिर जावंगा के विद्यार्थियों द्वारा कृष्ण बरगद व अन्य पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में गीदम वन परिक्षेत्र अधिकारी दशांश सूर्यवंशी एवं डिप्टी रेंजर के राजू ने कृष्ण कुंज योजना का मोहत्व, विभिन्न प्रकार पौधे का उपयोग तथा लाभ के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि गीदम तहसीलदार संतोष सर्व ने कहा कि पेड़ पौधे से ही प्राणवायु, जीवन तथा अमन मिलती है, जिससे नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संरक्षण का अधिक बढ़ावा देना होगा। विशिष्ट अतिथि ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के डायरेक्टर एवं आस्था विद्या मंदिर के शिक्षक अमुजुरी विश्वनाथ ने लोगों को अपील करते हुए बताया कि सभी के घर में पौधारोपण किजिए, ताकि आने वाले पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण दे सके, छत्तीसगढ़ शासन के योजना एवं पौधारोपण का महत्व को जन जागरूकता किजिए जिस से पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ जलवायु परिवर्तन में संतुलन बना रहे। विद्यार्थियों ने कृष्ण कुंज नियमावली को पठन के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की नारें लगाकर लोगों को जागरूक किया। इस कार्यक्रम में प्राथमिक लघु वनउपज सहकारी समिति प्रबंधक विवेक सिंह, दुबे आचार्य जी, जिला वनरक्षक संघ अध्यक्ष राम लाल नेताम, कार्यक्रम प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद चालकी, सहायक अधीक्षक मानसिंह समरथ, गीदम वन परिक्षेत्र सुरक्षा कर्मी एवं विद्यार्थियों उपस्थित थे।