November 24, 2024

CG के स्कूल-कॉलेजों में प्रवेश के लिए बढ़ाई गई अंतिम तारीख, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2024-2025 प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. जिन छात्रों ने स्कूल या कॉलेज में अब तक प्रवेश नहीं लिया है, उनके लिए एड्मिशन लेने का यह एक बेहतरीन मौका है.

बता दें, इससे पहले इस शैक्षणिक सत्र में स्कूल और कॉलेज या युनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने की आखिरी तारीख को बढ़ा कर 16 अगस्त तक की गई थी. लेकिन राज्य सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों में सीट खाली होने की स्थिति में छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर से एडमिशन लेने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है.

दरअसल, कई स्कूलों और कॉलेजों में अब भी काफी संख्या में सीटें खाली हैं. वहीं कई छात्रों के दसवीं और बारहवीं के द्वीतीय बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित ना होने के चलते वे किसी भी शैक्षणिक संस्थान में प्रवेश नहीं ले पाए हैं. इन बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने प्रवेश तिथि को आगे बढ़ा दिया है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version