December 21, 2024

रायपुर पहुंचे राहुल गांधी, सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम सिंहदेव समेत नेताओं ने किया स्वागत

image-16-8

रायपुर। लोकसभा सांसद राहुल गांधी रायपुर पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पीसीसी चीफ दीपक बैज, चरणदास महंत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू समेत नेताओं ने उनका स्वागत किया.

बता दें कि आज राहुल गांधी एक दिवसीय छत्तीसगढ दौरे पर रहेंगे. लोकसभा सांसद राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम सकरी में आयोजित ‘आवास न्यास सम्मेलन’ में स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा सरगुजा और बस्तर संभाग में 2594 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे. इनमें 416 शिक्षकों और 2178 सहायक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. इन शिक्षकों की नियुक्ति से निश्चित ही शिक्षा व्यवस्था मजबूत होगी. इसके साथ ही सभी युवाओं का भविष्य भी उज्जवल होगा.

error: Content is protected !!