April 13, 2025

रतनपुर महामाया मंदिर में आरती का लाइव प्रसारण दिन में तीन बार, प्रत्यक्ष दर्शन और समारोहों पर रोक

shakti-peeth
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए प्रसिद्ध महामाया मंदिर रतनपुर में इस शारदेय नवरात्रि पर श्रद्धालुओं के सीधे दर्शन पर रोक लगा दी गई है लेकिन ऑनलाइन दर्शन करने के लिये यू ट्यूब चैनल, फेसबुक और वाट्सअप वीडियो काल की सुविधा दी गई है।

ट्रस्ट समिति के मैनेजिंग ट्रस्टी सुनील सोंथलिया ने बताया कि आज से प्रतिदिन सुबह 7 बजे, दोपहर 12 बजे व शाम 7 बजे आरती का लाइव प्रसारण किया जायेगा। यू ट्यूब पर इसे https://www.youtube.com/watch?v=jLuhWyZvW7Q के लिंक पर सबक्राइब कर देखा जा सकेगा। फेसबुक पर https://www.facebook.com/MahamayaRatanpur  लिंक पर प्रसारण होगा।

इसके अतिरिक्त जिन लोगों ने मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित की है उन्हें वीडियोकाल करने की सुविधा दी गई है। इसके लिये 9993894713,    9996894714, 8269871572, 8269871573, 8269859973, 8269859974 नंबर जारी किये गये हैं।  वीडियो कॉल की सुविधा 17 अक्टूबर की दोपहर दो बजे से 25 अक्टूबर दोपहर 2 बजे तक रहेगी।

https://www.youtube.com/watch?v=jLuhWyZvW7Q

महामाया मंदिर में दर्शन पर रोक के बावजूद यदि कोई श्रद्धालु जानकारी के अभाव में रतनपुर पहुंचता है तो इसे ध्यान में रखते हुए मंदिर के बाहर मैदान में एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है।

ज्ञात हो कि रतनपुर स्थित महामाया मंदिर को देश के 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है। देश में सर्वाधिक ज्योतिकलश इसी मंदिर में जलाये जाते हैं। विगत वर्ष 31 हजार ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किये गये थे लेकिन इस बार 21 हजार ज्योति कलश प्रज्जवलित किये गये हैं।

रतनपुर में शारदेय नवरात्रि के दौरान लाखों की संख्या में दर्शन के लिये पहुंचते हैं। पिछले दिनों जिला प्रशासन और ट्रस्ट समिति की बैठक में निर्णय लिया गया था कि नवरात्रि में बड़ी संख्या में लोग पहुंच सकते हैं जिससे कोरोना का प्रसार हो सकता है इसलिये दर्शन पर रोक लगाकर ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की जायेगी।

इस दौरान मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से पूजा अर्चना और ज्योति कलश की स्थापना की जायेगी। इस वर्ष सांस्कृतिक, धार्मिक समारोहों पर भी रोक लगी हुई है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version