लोकसभा सांसद का निधन, कोरोना संक्रमित थे बल्ली दुर्गा प्रसाद
तिरुपति। तिरुपति से लोकसभा सांसद बल्ली दुर्गा प्रसाद का आज एक अस्पताल में निधन हो गया. वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे और उनका इलाज चेन्नई के एक अस्पताल में चल रहा था. दुर्गा प्रसाद के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है.
पीएम मोदी ने कहा, ”लोकसभा सांसद बल्ली दुर्गा प्रसाद राव के निधन से दुखी हूं. वह एक अनुभवी नेता थे, जिन्होंने आंध्र प्रदेश की प्रगति में प्रभावी योगदान दिया. इस दुख की घड़ी में मेरे विचार उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ हैं. ओम् शांति.”
पारिवार के सदस्यों ने बताया कि सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के 65 वर्षीय सांसद चेन्नई के अस्पताल में भर्ती थे. तीन सप्ताह पहले उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी, उप मुख्यमंत्री के नारायण स्वामी, उद्योग मंत्री मेकापति गौतम रेड्डी और चित्तूर जिले के कई विधायकों ने प्रसाद की मौत पर दुख व्यक्त किया है. वह अविभाजित आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के मंत्रिमंडल में मंत्री रह चुके थे.