जैन मंदिर से भगवान की मूर्ति चोरी, समाज में पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिलान्तर्गत अकलतरा नगर में स्थित जैन मंदिर में पुरातन महत्व की भगवान की मूर्ति, 6 किलो का चांदी का छत्र और दान पेटी से 2 लाख रुपये की चोरी हुई थी. नकदी समेत अन्य कीमती सामान चोर ने 18 दिसंबर की रात पार कर दिए थे. इसके बाद से समाज के लोगों में पुलिस और प्रशासन के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है.
सोमवार को समाज के लोगों ने जांजगीर पहुंचकर कलेक्ट्रेट में अपनी नाराजगी जाहिर की. पहले जैन समाज के लोग मौन जुलूस लेकर जांजगीर पहुंचे थे, लेकिन अधिकारियों की मुलाकात नहीं हो सकी. जिसके बाद शांतिप्रिय जैन समाज के लोग आक्रोशित हो गए और प्रशासन के खिलाफ कलेक्ट्रेट के सामने नारेबाजी करने लगे.
हंगामा बढ़ता देख एसपी पारुल माथुर मौके पर पहुंची और प्रतिनिधिमंडल को लेकर कलेक्टर से मिलाने ले गईं. समाज के लोगों के ज्ञापन सौंपने के बाद एसपी ने चोरों का सुराग देने वाले को 5 हजार इनाम देने की घोषणा की है. हालांकि, इससे भी समाज के लोग संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं और जल्द ही जैन मंदिर से चोरी हुई भगवान की मूर्ति के साथ अन्य सामान की वापसी की मांग कर रहे हैं.