March 26, 2025

₹4.63 लाख करोड़ की लॉटरी!, FPIs ने कर डाली 4 महीने में सबसे बड़ी खरीदारी, सेंसेक्स 900 अंक उछला

share
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को लगातार छठे दिन तेजी रही। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़े। बैंकिंग और IT कंपनियों के शेयरों में अच्छी खरीदारी हुई। विदेशी निवेशकों ने भी खूब पैसा लगाया। इससे बाजार में निवेशकों का भरोसा बढ़ा। सुबह 11:01 बजे BSE सेंसेक्स 919 अंक यानी 1.19% बढ़कर 77,823 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी50 इंडेक्स भी 264 अंक यानी 1.13% बढ़कर 23,615 अंक पर कारोबार कर रहा था। इस तेजी से BSE में लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप 4.63 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 417.93 लाख करोड़ रुपये हो गया।

शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने 7,470 करोड़ रुपये के भारतीय शेयर खरीदे। यह चार महीनों में एक दिन में सबसे ज्यादा निवेश था। सितंबर के आखिर से FPIs लगातार शेयर बेच रहे थे। इस दौरान उन्होंने लगभग $29 अरब भारतीय बाजार से निकाल लिए थे। घरेलू कंपनियों की कमाई में कमी, टैरिफ की चिंता और शेयरों के ऊंचे दाम के कारण वे आशंकित थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में तेजी बनी हुई है। पिछले हफ्ते पांचों दिन शेयर बाजार में तेजी रही।

किन शेयरों में रही तेजी
सेंसेक्स में पावर ग्रिड, एलएंडटी, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी और टेक महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही। ये शेयर 3% तक बढ़े। दूसरी ओर एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन और इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट रही। सेक्टर के हिसाब से देखें तो निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो और IT इंडेक्स 0.5% से 1% तक बढ़े। ब्रॉडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप 100 में 1.1% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 1.6% की तेजी आई।

इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एनसीसी के शेयर 5% ऊपर खुले। कंपनी को बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन से दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को फिर से बनाने का प्रोजेक्ट मिला है। यह प्रोजेक्ट 1,480.34 करोड़ रुपये का है। जीएमआर एयरपोर्ट्स के शेयर लगभग 2% बढ़े। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने दिल्ली एयरपोर्ट पर कॉन्ट्रैक्ट देने में एंटी-कॉम्पिटिटिव तरीकों के आरोपों को खारिज कर दिया है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version