March 30, 2025

CG : ‘PM मोदी के कंटेंट के लिए मारा छापा’, जानिए भूपेश बघेल के घर से क्या-क्या ले गई CBI?

bhilAI-1
FacebookTwitterWhatsappInstagram

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में आज सुबह से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र यादव से लेकर दो चर्चित आईपीएस अफसरों समेत कई ठिकानों पर सीबीआई की रेड पड़ी. सीबीआई की छत्तीसगढ़ में यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. इस कार्रवाई के बाद सीबीआई की टीम भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई वाले घर से बाहर निकल गई है. भूपेश बघेल ने बताया कि सीबीआई की टीम उनके घर से जमीन और मकान के दस्तावेज ले गए हैं.

पंजाब प्रभारी बनने से लगी मिर्ची
सीबीआई की टीम के घर से निकलने के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री घर से बाहर आए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि कार्रवाई साढ़े चार बजे ही खत्म हो गई थी. ईडी को जानकारी जो देना था 400 पेज से ज्यादा की उसपर भी साइन कराए. मेरी संपत्ति की जांच किये. संपत्ति के ओरिजनल डॉक्यूमेंट ले गए. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब के प्रभारी बनने से मिर्ची लगी है. इसी वजह से कार्रवाई की जा रही है. जिन अधिकारियों ने कार्रवाई की महादेव ऐप में उन्हीं पर कार्रवाई हो रही है.

महादेव सट्टे में भी पड़ेगा छापा
भूपेश बघेल ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने परिवार को कहा था कि महादेव सट्टे में भी छापा पड़ेगा, जबकि हमने सबसे ज्यादा कार्रवाई महादेव सट्टा पर की. आज सुबह सीबीआई आकर बोली की महादेव सट्टा में आया हूं. मैंने कार्रवाई की और मुझ पर ही प्रोटेक्शन मनी का आरोप लगा. वहीं, भूपेश बघेल ने पंडिप प्रदीप मिश्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदीप मिश्रा मेहमान बनकर सौरभ चंद्राकर के पास गए थे, सीबीआई को उनसे पूछना चाहिए कि क्या संबंध है.

पीएम मोदी के भाषण के कंटेट के लिए मारा छापा
भूपेश बघेल ने इस छापे का आरोप भाजपा सरकार पर लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री 30 मार्च को आ रहे हैं, उनके भाषण के कंटेंट के लिए ये छापा मारे हैं. यह कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण, विशुद्ध राजनीतिक कार्रवाई है. भूपेश बघेल ने बताया कि इस कार्रवाई के चलते भिलाई ड्राफ्ट कमेटी की बैठक में नहीं जा पाया, अधिवेशन में जाऊंगा. रायपुर शासकीय निवास का नोटिस नहीं था, लेकिन वहां भी छापा मारा गया, वहां मेरी उपस्थिति में जांच नहीं हुआ, ये षड्यंत्र चला. रायपुर निवास में क्या मिला इसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं. भूपेश बघेल ने बताया की सीबीआई की टीम ने मेरे तीन मोबाइल ले गए हैं.

विधायक देवेंद्र के निवास से निकली सीबीआई की टीम
दुर्ग विधायक देवेंद्र यादव के निवास से भी सीबीआई की टीम निकल गई है. देवेंद्र यादव दिल्ली में मौजूद हैं. उनके परिवार के 4 सदस्यों से सीबीआई की टीम ने करीब 12 घंटे तक महादेव सट्टा ऐप मामल में पूछताछ की. सीबीआई की टीम ने विधायक के ठिकाने से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य साथ लेकर गई है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version