बड़ा हादसा : कुएं में धंसने से 8 लोगों की मौत, गणगौर मैया के विसर्जन की कर रहे थे तैयारी

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। कुएं में डूबने से 8 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें से 6 लोगों का शव बाहर निकाला जा चुका है। घटना गुरुवार शाम को छैगांवमाखन क्षेत्र के कोंडावत गांव की है। बताया जा रहा है कि गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई हो रही थी। जिसके लिए 8 लोग कुएं में उतरे थे।

जानकारी के अनुसार जिसे कुएं में मौत हुई है, उसके बगल से नाली निकली है। उसी के रास्ते गांव का गंदा पानी कुएं में जाता है, जिस वजह से कुआं दलदल बन गया है। इसी की सफाई के लिए 8 लोग नीचे उतरे थे। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि जहरीली गैस बनने से इन लोगों का दम घुटने लगा। जिससे सभी की मौत हो गई। मृतकों में राकेश पिता हरी, वासूदेव पिता आसाराम, अर्जुन पिता गोविंद, गजानंद पिता गोपाल, मोहन पिता मंसाराम, अजय पिता मोहन, शरण पिता सुखराम, अनिल पिता आत्माराम हैं।

जिले में बृहस्पतिवार को गणगौर उत्सव (Hangaur Utsav) के दौरान बड़ा हादसा हो गया. गणगौर मैया के विसर्जन के लिए गांव के कुएं की सफाई करने उतरे 8 लोग उसी कुएं के दलदल में डूब गए. हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग कुंए के आसपास इकट्ठे हो गए. हालांकि कुएं में उतरे सभी लोगों की मौत हो गई.
हादसा जिले के छैगांव माखन तहसील के कोंडावत गांव में हुआ है. मौके पर फिलहाल छैगांव माखन थाने की पुलिस टीम सहित एंबुलेंस और क्रेन पहुंच चुकी है. इधर खंडवा जिला प्रशासन के अमला भी मौजूद है. मौके पर खंडवा एसडीएम बजरंग बहादुर भीड़ को मौके से दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. भीड़ के चलते शवों को निकालने में देरी हो रही है.
SDRF की टीम बचाव कार्य में जुटी
इधर हादसे के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. जिला मुख्यालय से पहुंची एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम क्रेन के जरिये कुंए में डूबे हुए लोगों के शवों को निकालने का प्रयास जारी है.