January 14, 2025

नाव पलटने से बड़ा हादसा, झील में डूबने से 9 बच्चों और 2 टीचर की मौत, कई लापता

guj-naav

वडोदरा। गुजरात के वडोदरा में नाव पटलने से बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि हरनी मोटनाथ झील में बच्चों को ले जा रही एक नाव पलट गई है। कई बच्चे पानी में डूब गए हैं। प्राथमिक सूचना के अनुसार, अब तक 9 बच्चों की डूबने से मौत हो चुकी है। कई बच्चे लापता बताये जा रहे हैं। डूबने वालों में दो टीचर भी शामिल हैं जिनकी मौत हो गई है।

नौकायन के लिए आए थे बच्चे
मिली जानकारी के अनुसार, हरणी मोटनाथ झील में नौकायन के लिए स्कूली बच्चों को लेकर एक स्कूल के टीचर आए हुए थे। नाव में 23 बच्चे और चार टीचर थे। यानी की 27 लोग नाव में सवार थे। अभी तक कुल 11 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। इनमें से 9 बच्चे और दो टीचर बचाए जा रहे हैं। बाकी 16 लोगों की तलाश जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। नाव चलाने वाले के बारे में भी अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

पिकपिन मनाने आए थे बच्चे
हरनी मोटनाथ झील में नौकायन के लिए बच्चे किस स्कूल के थे इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। पुलिस का कहना है कि बचाव कार्य समाप्त हो जाने के बाद मृतकों की पहचान की जाएगी और उनके परिजनों को सूचित किया जाएगा। फिलहाल अभी प्रशासन का ध्यान बचाव कार्य पर है।

शिक्षा मंत्री ने कही ये बात
गुजरात के शिक्षा मंत्री कुबेर डिंडोर ने कहा, मुझे अभी पता चला है कि स्कूली छात्रों को ले जा रही एक नाव के झील में पलट जाने से कुछ बच्चों की मौत हो गई। उन्होंने कहा, “बचाव अभियान जारी है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और अग्निशमन कर्मी अन्य एजेंसियों के साथ बचाव कार्य कर रहे हैं। वडोदरा के जिलाधिकारी एबी गोर ने कहा कि नौका में 27 लोग सवार थे। वडोदरा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी पार्थ ब्रह्मभट्ट ने कहा, यहां पिकनिक मनाने आये स्कूली छात्रों को ले जारी नौका दोपहर में हरनी झील में पलट गई।

error: Content is protected !!