December 27, 2024

मलाइका अरोड़ा की बिल्डिंग हुईं सील, मिला कोरोना पॉजिटिव केस

malaika

मुंबई।  शहर के बांद्रा इलाके में स्थित बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की बिल्डिंग टस्कनी अपार्टमेंट को कोरोना वायरस का मरीज मिलने के बाद सील कर दिया गया है।  

एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘कंटेनमेंट जोन’ कहने वाले बैनर के साथ इमारत की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आई है. मार्च में लॉकडाउन के शुरू होने के बाद से ही मलाइका अरोड़ा बेटे अरहान और अपने पालतू जानवर कैस्पर के साथ सेल्फ-आइसोलेशन में हैं। 

मलाइका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर करके फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. लेकिन इस मामले पर मलाइका ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

मालूम हो कि इससे पहले करण जौहर और बोनी कपूर के स्टाफ मेंबर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उन्होंने 14 दिनों के लिए घर पर खुद को क्वारंनटाइन कर लिया था. यहां तक ​​कि विक्की कौशल की इमारत को हाल ही में सील कर दिया गया था, जब एक यंग गर्ल का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version