December 24, 2024

भेंट-मुलाकात : मुख्यमंत्री 3 जुलाई को कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर विधानसभा में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में होंगे शामिल

cm-ghoshana amal

रायपुर| मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 03 जुलाई रविवार को कोरिया जिले के बैंकुठपुर विधानसभा में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री अपरान्ह 11 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12.10 बजे बैकुंठपुर विधानसभा में जिला कोरिया के विकासखण्ड खडगवां के ग्राम पोंडी पहुंचेंगे और वहां भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे ग्राम पोंडी से दोपहर 1.35 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 2 बजे विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम पटना पहुंचेंगे और दोपहर 2.40 बजे भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ग्राम पटना से पूर्वान्ह 4 बजे कार द्वारा रवाना होकर बैकुण्ठपुर पहुंचेंगे और वहां वे शाम 6 बजे मानस भवन में आदिवासी समाज सम्मेलन में शामिल होंगे। साथ ही रात्रि 7 बजे से 9 बजे तक विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से भेंट करेंगे। श्री बघेल रात्रि विश्राम बैकुण्ठपुर में करेंगे।

error: Content is protected !!