January 7, 2025

छत्तीसगढ़ सड़क एवं अधोसंरचना विकास निगम के संचालक मंडल की बैठक सम्पन्न

mukhya-sachiv....

रायपुर| मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छत्तीसगढ़ सड़क एवं अधोसंरचना विकास निगम लिमिटेड की संचालक मंडल की 29वीं बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में निगम के अंतर्गत स्वीकृत विभिन्न सड़कों कार्यों की स्थिति एवं निविदा का अद्यतन स्थिति सहित सड़कों में संबंधित कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में छत्तीसगढ़ सड़क एवं अधोसंरचना विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री हिमशिखर गुप्ता ने सड़कों की निविदाओं की अद्यतन स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, विशेष रूप से मौजूद थे। बैठक में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी पिल्ले, लोक निर्माण विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री भतपहरी सहित संचालक मंडल के अन्य सदस्य शामिल हुए।

error: Content is protected !!