January 10, 2025

बिना मास्क के दिखे मंत्री और विधायक, ट्रैफिक नियमों का किया उल्लंघन

ravi-juneja

रायपुर : कृषि मंत्री रविंद्र चौबे अपने शंकर नगर स्थित शासकीय आवास से स्कूटी से ही रवाना हो गए. उनकी स्कूटी को विधायक कुलदीप जुनेजा चला रहे थे. मंत्री चौबे के साथ न तो पायलट गाड़ी थी और न ही उनके सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. इस दौरान मंत्री और विधायक दोनों ने कोविड के नियमों की अनदेखी की. इसके साथ ही दोनों नेता ट्रैफिक के नियमों को तोड़ते दिखे.

रविंद्र चौबे और कुलदीप जुनेजा कोरोना संक्रमण को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का उल्लंघन करते भी नजर आए. क्योंकि स्कूटी चलाने के दौरान न तो जुनेजा ने मास्क पहन रखा था न ही मंत्री चौबे ने. चौबे के बंगले से निकली स्कूटी विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के बंगले पर जाकर रूकी. यह दूरी लगभग 100 मीटर की थी. लेकिन चौबे को स्कूटी पर इस तरह खुले मे जाते देख यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया.

https://www.facebook.com/janrapatcg/videos/165300788628475

error: Content is protected !!