मंत्री श्री कवासी लखमा ने आईटीआई भवन का किया भूमिपूजन
रायपुर| वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज बस्तर जिले के नगरनार में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नए भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। यह भवन 3 करोड़ 44 लाख 59 हजार रुपए की लागत से बनाया जाएगा। इस अवसर पर सांसद श्री दीपक बैज, छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष श्री मिथिलेश स्वर्णकार, जनप्रतिनिधिगण, संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।