January 7, 2025

मंत्री श्री पटेल ने पुसौर क्षेत्र में दी विकास कार्यों की सौगात

mantri-patel

ग्राम खोखरा में जगन्नाथ मंदिर का किया भूमिपूजन

रायपुर| उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने गत दिवस रायगढ़ जिले के पुसौर क्षेत्र के अंतगर्त ग्राम खोखरा एवं तेलीपानी का दौरा किया और ग्रामवासियों को विकास कार्यों की सौगात दी। ग्राम खोखरा भ्रमण पर पहुंचे मंत्री श्री  पटेल ने यहां बनने वाली श्री जगन्नाथ मंदिर निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसके अलावा उन्होंने ग्राम खोखरा में आंगनबाड़ी भवन, सड़क निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। ग्राम तेलीपानी के दौरे में पहुंचे मंत्री श्री पटेल ने यहां आयोजित  कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ भी किया।

इस अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने लोगों को सुराजी गाम योजना, गौठान निर्माण, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना जैसे प्रमुख योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही इससे मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तार से समझाया । इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

error: Content is protected !!