के.जे.एस.सी ब्यूटी पेजेंट रायपुर द्वारा मिस एवं मिसेज इंडिया 2022 प्रतियोगता का आयोजन
०० राजधानी रायपुर की मिसेज प्रिया को विजेता के रूप में मिसेज इंडिया 2022 खिताब से नवाजा गया
०० चिरमिरी की मिस साधना शर्मा ने प्रथम रनरअप की बाजी मारी
०० प्रतियोगिता का आयोजन वीएम मैनेजमेंट एंड सिक्यूरिटास व संस्थापक के.जे.एस.सी ब्यूटी पेजेंट रायपुर द्वारा किया गया
रायपुर| के.जे.एस.सी ब्यूटी पेजेंट रायपुर द्वारा मिस एवं मिसेज इंडिया 2022 प्रतियोगता का वर्चुवल आयोजन किया गया, इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देश भर के अलग-अलग राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपने प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में राजधानी रायपुर की मिसेज प्रिया को विजेता के खिताब से नवाजा गया एवं प्रथम रनरअप मिस साधना शर्मा चिरमिरी ने बाजीमारी। द्वितीय रनरअप मे नागपुर महाराष्ट्र की मिस माधुरी चिन्चोलकर विजेता रही वही किड्स मे दिल्ली की परी डीगर ने प्रथम रनरअप एवं चारु महाराज चिरमिरी से द्वितीया रनर अप के खिताब से नवाजा गया एवं कर्नाटक की तब्बसुम मकान्दर को ब्यूटीफुल स्माइल के खिताब से नवाजा गया।
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच शासन के कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए के.जे.एस.सी ब्यूटी पेजेंट फाऊंडर व मिसेज इंडिया वर्ल्ड की विजेता रह चुकी कविता सिंह ने कहा कि मेरा उदेश्य मेरे राज्य एवं देश की उन सभी महिलाओ को आगे लाना है जो अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाना चाहते साथ ही उनके सभी सपनो को साकार करना हैं| कविता सिंह ने बताया कि मै भी छत्तीसगढ़ राज्य के छोटे से कस्बे से बाहर निकली और आज मैंने अपनी प्रतिभा के बल पर मिसेज इंडिया वर्ल्ड का खिताब भी अपने राज्य को लाकर दिया। मेरा एक ही सपना हैं कि मेरे राज्य एवं देश की सभी महिलाओ को जागरुक कर उनके हुनर-प्रतिभा को मच प्रदान कर आगे लाना है। कविता सिंह ने बताया कि महिलाओ को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मच देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में एक्टिंग इन्स्टीट्यूट का संचालन किया जा रहा हैं जिसमे सभी वर्ग की महिलाओ, युवाओ को जो माडलिंग-एक्टिंग के फ़ील्ड मे अपना कैरियर बनाने के इच्छुक है व अपने हुनर को निखारने की चाहत रखते है उसके लिए के.जे.एस.सी ब्यूटी पेजेंट एंड इंटरटेमेंट के फाउन्डर कविता थापा व वीएम मैनेजमेंट एंड सिक्यूरिटास के संस्थापक जितेन्द्र सिंह से संपर्क कर सकते है| के.जे.एस.सी ब्यूटी पेजेंट एंड इंटरटेमेंट संस्थान द्वारा स्पेशल कोर्स कराया जा रहा है जिसमे 3 महीने से लेकर 2 साल तक के कोर्स उपलब्ध हैं। कविता सिंह ने मिस एवं मिसेज इंडिया 2022 प्रतियोगता मे जूरी मिसेज रचना कपूर मिसेज इंडिया का भी बहुत आभार ब्यक्त करते हुए प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों का भी आभार व्यक्त किया।