January 10, 2025

मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में मिशन अमृत की हाई पावर कमेटी की बैठक सम्पन्न

mishan-baithak

रायपुर| मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में मिशन अमृत की राज्य स्तरीय हाई पावर स्टेयरिंग कमेटी की चतुर्थ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मिशन अमृत दो के अंतर्गत राज्य के विभिन्न नगरीय निकायों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 550 करोड़ रूपए की अनुमानित लागत की जल प्रदाय योजनाओं के विस्तृत प्रतिवेदन का प्रस्तुतिकरण दिया गया। 
मिशन अमृत के अंतर्गत रायपुर जिले के नगर पंचायत माना कैंप, नगर पंचायत समोदा, नगर पंचायत मंदिर हसौद, नगर पंचायत चंदखुरी के अंतर्गत जल प्रदाय योजनाओं का परियोजना प्रतिवेदन का प्रस्तुतीकरण किया गया। इसी तरह से गरियाबंद जिले की नगर पंचायत फिंगेश्वर, दुर्ग जिले की नगर पंचायत कुम्हारी, सूरजपुर जिले की नगर पंचायत प्रेमनगर, बिलासपुर जिले की नगर पंचायत बोदरी तथा कोरिया जिले की नगर पंचायत झगराखंड, नगर पंचायत खोगपानी और नगर पंचायत लेदरी के अंतर्गत जल प्रदाय योजनाओं के निर्माण के लिए मिशन अमृत के अंतर्गत परियोजना प्रतिवेदन पर विस्तार से चर्चा की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आयोजित इस बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेल मंगई डी., जल संसाधन विभाग के सचिव श्री अन्बलगन पी., सूडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सौमिल रंजन चौबे और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

error: Content is protected !!