दाई दीदी क्लीनिकों में एक लाख से ज्यादा महिलाओं का किया गया इलाज
रायपुर| छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री दाई दीदी क्लीनिक योजना के तहत अब तक एक लाख दो हजार 807 से अधिक महिलाओं का इलाज किया गया है। दाई दीदी मोबाईल क्लीनिक में महिला स्टाफ के साथ एम. एम. यू के डॉक्टर गरीब तंग बस्तियों में पहुंचकर नगरीय स्लम इलाके में रहने वाली गरीब एवं अन्य बीमार महिलाओं एंव बच्चियों का भी निःशुल्क इलाज कर रहे है। मरीजों का पैथोलॉजी संबंधित विभिन्न जांच निःशुल्क की जाती है। मरीजों का परामर्श एवं निःशुल्क दवा उपलब्ध करायी जा रही है।
दाई दीदी क्लीनिक योजना के तहत विभिन्न स्लम बस्तियों में 1379 शिविर लगाये गये जिसमें एक लाख दो हजार 807 से अधिक महिलाओं मरीजों का इलाज किया गया है। दाई दीदी क्लीनिकों में 18 हजार 466 महिलाओं के विभिन्न पैथोलॉजी लेब टेस्ट किया गया और 97 हजार 491 महिलाओं को निःशुल्क दवा वितरण की गई है।