MP में सियासी संकट: बीजेपी ने बुलाई विधायक दल की बैठक, शिवराज-नरोत्तम मिश्रा पहुंचेंगे भोपाल
दिल्ली। मध्य प्रदेश की राजनीति में चल रहे सियासी उथल-पुथल के बीच भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है. जानकारी के मुताबिक यह बैठक शाम 7 बजे होगी। इस बीच खबर आ रही है कि मंगलवार की सुबह 6:40 बजे की फ्लाइट से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा भी दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
दरअसल, कमलनाथ सरकार पर संकट गहराता जा रहा है. सिंधिया खेमे के मंत्रियों और विधायकों के फोन स्विच ऑफ हैं. खबर है कि सिंधिया समर्थक 6 मंत्री और 11 विधायक बेंगलुरू में हैं. इसमें विधायक जसवंत जाटव, मुन्नालाल गोयल, गिर्राज दंडोतिया, ओपीएस भदौरिया के अलावा कमलनाथ सरकार में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, महिला विकास मंत्री इमरती देवी और स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट जैसे बड़े नाम शामिल हैं।