March 28, 2024

मप्र : राजभवन में हुई covid-19 की एंट्री, 28 साल का युवक मिला कोरोना पॉजिटिव

भोपाल।  मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को  32  नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।  अभी तक जहां शहर के हॉटस्पाट जोन कोरोना इंफेक्शन की गिरफ्त में थे, वहीं इस बार कोरोना की दस्तक प्रदेश के सबसे सुरक्षित स्थान माने जाने वाले राजभवन तक पहुंच गई है।  दरअसल राजभवन में काम करने वाले एक कर्मचारी का 28 साल का बेटा कोरोना संक्रमित मिला है। 


 मिली जानकारी के अनुसार संक्रमित मिले युवक के पिता राजभवन में बतौर कर्मचारी काम करते हैं।  युवक का पूरा परिवार राजभवन परिसर में ही रहता है।  इधर सेना के ईएमई सेंटर में भी एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है।  इसके आलावा कोतवाली क्षेत्र के बुधवारा में 6 और गोविद्पुरा के आचार्य नरेंद्र देव नगर में एक परिवार के 3 लोग संक्रमित मिले हैं। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!