April 6, 2025

सड़क दुर्घटना में IPS अधिकारी की मौत, ट्रेनिंग के बाद कार्यभार संभालने हासन जा रहे थे हर्षवर्धन

MP-IPS11
FacebookTwitterWhatsappInstagram

जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) के रहने वाले IPS अधिकारी की कर्नाटक में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. हर्षवर्धन कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और वो कार्यभार संभालने के लिए हासन जिला जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

कार्यभार संभालने हासन जा रहे थे हर्षवर्धन
दरअसल, कर्नाटक पुलिस अकादमी में अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद हर्षवर्धन अपनी पहली पोस्टिंग के लिए कार्यभार संभालने कर्नाटक के हासन जिला जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनकी गाड़ी का टायर फट गया, जिसके बाद ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सड़क किनारे बने घर से जा टकराई. हालांकि उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए. इधर, ड्राइवर की हालत भी गंभीर है.

इंजीनियरिंग के बाद पास की UPSC परीक्षा
हर्षवर्धन ने इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की थी और 2022-23 कर्नाटक कैडर बैच के आईपीएस अधिकारी थे। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 153वीं रैंक हासिल की थी और पहले प्रयास में ही सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। हासन के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सुजीत और सहायक पुलिस अधीक्षक वेंकटेश नायडू ने अस्पताल का दौरा किया।

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version