April 6, 2025

जाल में फंसते-फंसते बचे MP के मंत्री, BJP संगठन मंत्री का PA बनकर किया फोन, इस डिमांड ने खोली पोल

MANTRI SE THAGI
FacebookTwitterWhatsappInstagram

भोपाल। हाल में मध्य प्रदेश सरकार में वन मंत्री बने रामनिवास रावत ठगी का शिकार होने से बाल-बाल बच गए. उन्हें BJP के राष्ट्रीय संगठन मंत्री के नाम पर ठगने की कोशिश की गई. ठग ने मंत्री रावत से चुनाव में काम करने के एवज में 5 लाख रुपए की मांग की. इसके बाद वन मंत्री रावत ने क्राइम ब्रांच में इसकी शिकायत की है.

फंसते-फंसते बचे MP के वन मंत्री
मध्य प्रदेश के वन मंत्री राम निवास रावत जालसाजों के जाल में फंसते-फंसते बज गए. एक जालसाज ने उन्हें कॉल कर खुद को BJP के राष्ट्रीय संगठन मंत्री का PA बताया. इसके बाद उनसे चुनाव में काम करने के एवज में 5 लाख रुपए की मांग की. इसके बाद जब मंत्री रावत ने इसकी जांच कराई तो कॉल फर्जी निकली.

गिरफ्तार हुआ आरोपी
कॉल फर्जी पाए जाने के बाद वन मंत्री राम निवास रावत ने आरोपी के खिलाफ साइबर क्राइम ब्रांच में FIR दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर टीम ने आरोपी की खोजबीन शुरू की और उसे गिरफ्तार कर लिया है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version