April 11, 2025

एमपी की वैष्णवी खेलेंगी अंडर 19 महिला क्रिकेट वर्ल्डकप, भारतीय टीम में इस तरह बनाई अपनी जगह

VAISHNAVI SHARMA
FacebookTwitterWhatsappInstagram

ग्वालियर। भारतीय अंडर-19 महिला टी20 विश्वकप के लिए टीम का मंगलवार की रात एलान कर दिया गया. इस टीम में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) की बेटी और युवा क्रिकेट खिलाड़ी वैष्णवी शर्मा (Vaishnawi Sharma) का भी चयन किया गया है. मलेशिया (Malaysia) में जनवरी 2025 में होने वाले वर्ल्ड कप में ग्वालियर की वैष्णवी भारतीय महिला अंडर 19 क्रिकेट टीम का हिस्सा होगी. वैष्णवी भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकी है. यह पहला मौका है जब ग्वालियर चंबल की कोई महिला क्रिकेटर वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा बन रही है.

माता-पिता का अहम योगदान
ग्वालियर की 18 साल की क्रिकेटर वैष्णवी शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम में वर्ल्ड कप खेलने जा रही है. भारतीय टीम में सिलेक्शन के बाद वैष्णवी के माता-पिता बहुत खुश हैं. वैष्णवी को इस मुकाम तक पहुंचाने में उसके माता और पिता ने भी बड़ा योगदान दिया है. ग्वालियर की तानसेन क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग ले रही वैष्णवी शर्मा ने 13 साल में कामयाबी का लंबा सफर तय किया है. उनके कोच भी काफी खुश है.

पांच साल की उम्र से ही खेल रही हैं क्रिकेट
वैष्णवी शर्मा करीब पांच साल की उम्र से ही क्रिकेट खेल रही है. वैष्णवी यूं तो लेफ्ट आर्म स्पिनर है, लेकिन यह बोलिंग आलराउंडर भी है. जब ये बल्लेबाजी करती है तो चौके-छक्कों की बारिश भी देखने मिलती है. अपने लाजबाव खेल की बदौलत ही वैष्णवी का अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम में सिलेक्शन हुआ है. ये वर्ल्ड कप जनवरी 2025 में मलेशिया में आयोजित होगा.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version