April 14, 2025

मुंबई के मॉल में आग : पास की इमारत से 3500 लोगों को निकाला बाहर

fire-mumbai
FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुंबई।  मुंबई में अग्निशमन विभाग के कर्मी यहां एक मॉल में लगी आग को काबू करने में पिछले 12 घंटे से जुटे हैं और मॉल के पास स्थित एक अन्य इमारत से 3,500 लोगों को एहतियात के तौर पर बाहर निकाला गया है। 

नगर निकाय के सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि मुंबई सेंट्रल क्षेत्र में स्थित सिटी सेंटर मॉल में गुरुवार रात आठ बजकर 50 मिनट पर आग लग गई और आग पर काबू पाने की कोशिश में दो अग्निशमन कर्मी भी घायल हो गए.

एक अधिकारी ने बताया कि इस मॉल में एक भूमिगत तल के साथ तीन मंजिल हैं और यहां से करीब 300 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दमकल के 24 इंजन और 16 बड़े टैंकर समेत दमकल की कुल 50 गाड़ियां आग पर काबू पाने के काम में जुटी हुई हैं. इसके अलावा 250 से अधिकारी और दमकलकर्मी भी तैनात हैं. 

दमकल कर्मी का हाथ जख्मी
विज्ञप्ति में बताया गया कि आग बुझाने की कोशिश के दौरान एक दमकल कर्मी का दाहिना हाथ मामूली रूप से जख्मी हो गया, जिसके बाद उसे निकटतम जे जे अस्पताल ले जाया गया. उसकी हालत स्थिर है.

मोबाइल शॉप में लगी थी आग
बताया जा रहा है कि आग मॉल की दूसरी मंजिल पर स्थित एक मोबाइल की दुकान में लगी थी. इस मंजिल पर ज्यादातर दुकानें मोबाइल और उससे जुड़ी सामग्रियों की ही हैं.

3,500 लोगों का निकाला गया बाहर

बीएमसी ने बताया कि मॉल के पड़ोस में स्थित 55 मंजिला ओर्चिड एन्क्लेव के 3,500 लोगों को एहतियात के तौर पर बाहर निकाला गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब मॉल में आग लगी, तो वहां से 300 लोगों को बाहर निकाला गया.

स्तर-चार श्रेणी की आग
इस आग को शुरुआत में ‘स्तर-एक’ यानी ‘मामूली श्रेणी’ में रखा गया था, लेकिन इसे रात 10 बजकर 45 मिनट पर ‘स्तर-तीन’ तक बढ़ा दिया गया. बाद में यह और भयानक होकर देर रात दो बजकर 30 मिनट पर ‘स्तर-चार’ तक पहुंच गई.

महापौर ने किया घटनास्थल का दौरा

मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने घटनास्थल का दौरा करके आग बुझाने के अभियान की समीक्षा की. अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि अब तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. इससे पहले, बृहस्पतिवार को मुंबई के कुर्ला में कपड़ा फैक्टरी में आग लग गई थी. इस पर दो घंटे में काबू पा लिया गया था. 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version