December 27, 2024

नगर पालिका के सीएमओ ने कर्मचारी की पत्नी को छेड़ा, अपराध दर्ज, सरकार ने किया निलंबित

93556557875

जांजगीर-चांपा ।  छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा जिलान्तर्गत नगर पंचायत चंद्रपुर के मुख्य नगर पंचायत अधिकारी मुन्ना लाल देवांगन (मूल पद सहायक राजस्व निरीक्षक) को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है। मुन्ना लाल देवांगन के खिलाफ यह कार्रवाई उनके ऊपर चंद्रपुर थाना में धारा 354, 509 (ख) के तहत अपराध पंजीबद्ध होने पर की गई है। 


देवांगन के खिलाफ एफआईआर होने की जानकारी पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने छतीसगढ़ नगरपालिका सेवा (कार्यपालन) नियम 1973 के नियम 36 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया गया है। देवांगन को निलंबित करने के बाद सरकार ने उनकी जगह आनंद राय को चंद्रपुर नगर पंचायत का प्रभार सौंपा है।  


मुन्ना लाल देवांगन पर आरोप है कि वो चंद्रपुर नगर पंचायत के एक कर्मचारी की पत्नी से फोन पर अश्लील बातें किया करता था और बदनीयती से उसके साथ छेड़छाड़ किया था। जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की थी। मामले में जांच के बाद पुलिस ने आरोपी सीएमओ मुन्ना लाल देवांगन के खिलाफ धारा 354, 509 (ख) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version