December 27, 2024

नारायणपुर : कडेनार नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, 2 जवान घायल

naxal11

फाइल फोटो

नारायणपुर।  छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिलान्तर्गत कडेनार इलाके में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर है।  मुठभेड़ में 2 जवान भी घायल हुए हैं।  नारायणपुर एसपी के मुताबिक मुठभेड़ अब भी जारी है।  


नारायणपुर के एसपी मोहित गर्ग ने एक नक्सली के मारे जाने और 2 जवानों के घायल होने की बात कही है।  बताया जा रहा है, जवान करियामेटा और कडेनार के बीच सड़क निर्माण के दौरान सुरक्षा मुहैया कराने के लिए निकले थे।  इसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी नक्सलियों पर जवाबी फायरिंग की है। 

error: Content is protected !!