January 9, 2025

नारायणपुर पुलिस द्वारा ‘‘अभिव्यक्ति‘‘ महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का गुडरीपारा नारायणपुर में आयोजन

narayanpur

रायपुर| अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारायणपुर पुलिस द्वारा अभिव्यक्ति जागरूकता सप्ताहिक कार्यक्रम के अन्तर्गत गुडरीपारा नारायणपुर में अभिव्यक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन श्री सदानंद कुमार पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के निर्देशानुसार एवं श्री नीरज चन्द्राकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के मार्गदर्शन पर नारायणपुर पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत् सहायक उप निरीक्षक सुश्री वंदना चन्द्राकर एवं प्रधान आरक्षक उषा साहू द्वारा अभिव्यक्ति एप्स के संबंध में कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को मोबाईल फोन में एप्स डाउनलोड कराया गया तथा एप्स की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गयी।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!