आईपीएस अफसर संतोष सिंह को नेशनल अवॉर्ड, नोएडा की संस्था गवर्नेंस नाऊ ने दिया अवार्ड
०० रायगढ़ के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में एसपी संतोष सिंह ने चलाया था रेस्क्यू ऑपरेशन
रायपुर| छत्तीसगढ़ के आईपीएस अफसर संतोष सिंह को नेशनल अवॉर्ड मिला है। नोएडा की एक संस्था गवर्नेंस नाऊ ने ये अवॉर्ड आपदा प्रबंधन कैटेगरी में दिया है। साल 2022 की इस अवॉर्ड सेरेमनी में छत्तीसगढ़ से सम्मानित होने वाले संतोष सिंह अकेले अफसर हैं। रायगढ़ के एसपी रहते हुए संतोष सिंह और उनकी पुलिस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था इसी वजह से अवॉर्ड उन्हें मिला।
एक वर्चुअल कार्यक्रम में उन्हें ये सम्मान दिया गया। दरअसल अगस्त 2020 में महानदी की भयावह बाढ़ के दौरान तब रायगढ़ एसपी रहे संतोष ने संवेदना लॉन्च किया। रायगढ़ के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में खुद एसपी संतोष सिंह पहुंचे। करीब 48 गांव के 451 बाढ़ पीडित परिवारों को रोजमर्रा की चीजें पुलिस ने रेस्क्यू कैम्पस तक पहुंचाकर दीं।
थाना पुसौर, सरिया, सारंगढ़ व कोसीर क्षेत्र के दर्जनों गांव इससे बुरी तरह प्रभावित हुए थे। पुलिस ने राहत कैम्पों में भोजन, मेडिकल फैसिलिटी पहुंचाई। कई थानों मेंघर के सामान, बर्तन कपड़े, कंबल, प्लास्टिक वगैरह के सामान पहुचाए गए थे। लोग थानों में शिकायत लेकर नहीं मदद मांगने लाइन लगाकर पहुंच रहे थे। इस मिशन के दौरान आईपीएस संतोष सिंह कोविड पॉजिटिव भी हो गए थे इन दिनों संतोष सिंह कोरबा के एसपी हैं।