April 14, 2025

CG : नक्सल प्रभावित जिले में होगी नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता, इन राज्यों के दिग्गज खिलाड़ी होंगे शामिल

NAXAL-PLAY
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर में आए दिन नक्सलियों की गतिविधियां देखी जाती हैं. लेकिन सरकार द्वारा लगातार किए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान से यहां नक्सलियों का आतंक अब कम हो रहा है. यही वजह है कि नक्सल प्रभावित जिले नारायपुर के अबूझमाड़ में नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता होने जा रही है. यह फुटबॉल प्रतियोगिता 10 दिसंबर से शुरू हो रही है. जो 23 दिसंबर तक चलेगी. इसमें कई राज्यों की सीनियर महिला खिलाड़ी हिस्सा ले रहीं हैं.

दरअसल, अबूझमाड़ के रामकृष्ण मिशन आश्रम में 29वी सीनियर वुमेन्स नैशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप राजमाता जीजाबाई ट्राफी का आयोजन किया जा रहा है. 10 दिसंबर से आयोजित प्रतियोगिता में 10 राज्यो की महिला टीमें हिस्सा ले रही हैं. आरकेएम के सिंथेटिक फीफा लेवल के मैदान में 10 राज्यों की महिला खिलाड़ी अपने खेल का जोहर दिखाते नजर आएंगी.

बता दें कि रामकृष्ण मिशन आश्रम द्वारा फीफा लेवल का सिंथेटिक फुटबॉल मैदान तैयार होने के बाद से आरकेएम में दो नेशनल लेवल की सफल प्रतियोगिता आयोजित हो चुकी है. आरकेएम द्वारा निर्मित फुटबॉल मैदान वर्ल्डक्लास होने के साथ खिलाड़ियों के रुकने एवं खाने पीने की पूरी व्यवस्था आरकेएम प्रबंधन पूरी तरह चाक-चौबंद तरीके से करते आ रहा है. इससे प्रतियोगिता में पहुचने वाले नेशनल प्लेयर आश्रम की व्यवस्था से संतुष्ट होकर दुबारा खेलने आने के लिए उत्साहित रहते हैं. इसलिए ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन रामकृष्ण मिशन आश्रम में आयोजित कर रहा है.

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के तत्वाधान में 29वी सीनियर वुमेन्स फुटबॉल चैम्पियनशिप शिवाजी महाराज की माता राजमाता जीजाबाई के नाम से आयोजित हो रही है. यह प्रतियोगिता 10 से 23 दिसम्बर तक आयोजित होगी. इस प्रतियोगिता में वेस्टबेंगाल, सिक्किम, मणिपुर, झारखंड, उड़ीसा, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र,तमिलनाडु एवं ऑल इंडिया रेलवे कुल 10 राज्यों की टीम शामिल है. इस 10 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. इससे दो रूप में शामिल 5-5टीमों 10 लीग मैच आयोजित होगी. इसमें 4 टीमों का चयन होने के बाद 2-2 टीम में सेमीफाइनल खेलने के बाद 2 टीम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इसको लेकर रामकृष्ण मिशन आश्रम प्रबंधन ने वुमेन्स नैशनल चैम्पियनशिप को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के तत्वाधान में 28 बार सीनियर वुमेन्स चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया है. इसमें 22 बार मणिपुर की टीम विजेता बनकर चैम्पियन रही है. इससे मणिपुर की टीम सबसे मजबूत टीम मानी जाती है. इस टीम के खिलाड़ी आरकेएम मैदान में अपने खेल का प्रदर्शन दिखाते नजर आएंगे. वहीं, वेस्टबेंगाल-तमिलनाडु टीम ने 2-2 बार चैम्पियनशिप का खिताब जीता था. इसके साथ ही उड़ीसा- ऑल इंडिया रेलवे टीम1-1 विजेता बनी है.

रामकृष्ण मिशन आश्रम में आयोजित राजमाता जिजाबाई ट्रॉफी के नाम से आयोजित प्रतियोगिता में ऑल इंडिया रेलवे टीम हिस्सा ले रही हैं. इस टीम में सीनियर वुमेन्स इंडिया टीम के करीब 6-7 महिला खिलाड़ी शामिल हैं. इससे महिला इंडियन टीम के खिलाड़ी आरकेएम के फीफा लेवल के मैदान में अपने बेहतरीन खेल के प्रदर्शन से नारायणपुर की जनता रूबरू करते नजर आएंगी.

आरकेएम में आयोजित वुमेन्स नेशनल प्रतियोगिता में वेस्टबेंगाल की टीम हिस्सा ले रही है. इस टीम की हेड कोच सुजाता कर 1998 से लेकर 2007 तक वुमेन्स सीनियर इंडियन टीम की खिलाड़ी रही हैं. वेस्टबेंगाल टीम की वर्तमान हेडकोच सुजाता कर 2006-2007 में वुमेन्स सीनियर इंडियन टीम की कप्तान रहीं हैं.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version