January 9, 2025

CG – कुदरत का करिश्मा : महिला ने दिया तीन बच्चों को जन्म, जच्चा-बच्चा सभी सुरक्षित, परिजनों में खुशी

JDP-3

बस्तर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के प्रसूति वार्ड में एक महिला ने सामान्य प्रसव के दौरान एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। महिला के द्वारा एक साथ तीन बच्चे होने की जानकारी मिलते ही अन्य वार्ड के स्टाफ महिला के साथ ही उन बच्चों को देखने के लिए पहुंचे। बताया जा रहा है महिला जगदलपुर शहर के कालीपुर निवासी बताई जा रही है।

मेकाज डॉक्टरों के अनुसार 14 जुलाई को कालीपुर निवासी गर्भवती महिला उषावती को प्रसव दर्द हुआ, जिसके बाद परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में भर्ती कराया जिसके बाद डॉक्टर से लेकर स्वास्थ्यकर्मी प्रसव कराने में लग गए।

गर्भवती महिला ने रात के करीब 2 बजे के लगभग एक के बाद एक 3 बच्चों को जन्म दिया। एक साथ 3 बच्चों के जन्म पर सभी हैरत में पड़ गए। कुछ देर बाद परिजनों के द्वारा खुशियां मनाई गई। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चें लड़के हैं। जिनमें 2 बच्चें का वजन 2.2 है. वहीं 1 बच्चे का वजन 1 किलो बताया जा रहा है।

error: Content is protected !!