March 28, 2025

लाल आतंक से मुक्त होगा बस्तर, इंद्रावती के किनारे बैठकर पी सकेंगे चाय : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

VIJAY
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लाल आतंक के खिलाफ लगातार प्रहार किया जा रहा है. इसी बीच बस्तर में एक साथ चार जिलों बीजापुर, कांकेर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा में मुठभेड़ हुई है. जिसमें बीजापुर में 20 और कांकेर में 4 नक्सलियों के शव बरामद किये गए है. इसे लेकर विजय शर्मा ने जवानों ने बधाई दी, उन्होंने ने कहा कि बस्तर लाल आतंक से मुक्त होगा.

इंद्रावती के किनारे बैठकर पी सकेंगे चाय : विजय शर्मा
बीजापुर मुठभेड़ में अबतक 18 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. मैं इसके लिए पूरी टीम को ह्रदय से शुभकामना देता हूं. इस मुठभेड़ हमारे एक जवान भी शहीद हुए हैं. इसके साथ ही कांकेर में भी एक मुठभेड़ चल रही है. इसे लेकर जैसे ही जानकारी आएगी, हम देंगे. ऑपरेशन जारी है, अभी नक्सलियों की पहचान होना बाकी है. आने वाले समय में समूचा बस्तर लाल आतंक से मुक्त होगा. कुछ दिन बाद इंद्रावती नदी के किनारे बैठकर चाय पी सकेंगे.

चरणदास महंत ने साधा निशाना
वहीं बस्तर में जवानों को मिली सफलता को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत कहा कि अच्छी बात है हम लोग प्रशंसा करते हैं बहुत तेजी से काम हो रहा है. बस्तर में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है इसलिए लगातार काम हो रहा है. कौन-कौन बड़े-बड़े उद्योगपति आएंगे रेड कारपेट बिछा रहे हैं

अमित शाह ने दी डेडलाइन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद के खात्मे की डेडलाइन दे दी है. उन्होंने 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि हम इस देश से नक्सलवाद और नक्सलवाद के विचार को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे और शांति स्थापित करेंगे. नरेन्द्र मोदी सरकार बस्तर के 4 जिलों को छोड़ कर पूरे देश में नक्सलवाद को समाप्त करने में सफल रही है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version