नक्सलियों ने लगाए धमकी भरे पोस्टर, पत्रकार, व्यापारी और बैंक कर्मियों पर लगाए कई आरोप
०० नक्सलियों ने किसानों की जमीन हड़पने, पैसे लूटने और बैंक से पैसा निकालने का गंभीर आरोप लगाया
रायपुर| कांकेर जिले में नक्सलियों ने भारी संख्या में बैनर पोस्टर चस्पा किए हैं। बैनर पोस्टर के माध्यम से नक्सलियों ने 2 पत्रकार, व्यापारी और बैंक कर्मियों को धमकी दी है। इन पर किसानों की जमीन हड़पने, पैसे लूटने और बैंक से पैसा निकालने का गंभीर आरोप लगाया है। जिन्हें पकड़ कर जन अदालत में सजा देने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों की रावघाट एरिया कमेटी ने अंतागढ़-नारायणपुर मुख्यमार्ग में बैनर-पोस्टर लगाए हैं।
नक्सलियों की रावघाट एरिया कमेटी ने कहा है कि, आईसीआईसीआई बैंक में घोटाले हो रहे हैं इसका पर्दाफाश करेंगे। बैंक के अधिकारी का घेराव करेंगे। जन-धन खाता में पैसे जमा करने की बजाए किसानों को पैसों का नकद भुकतान किया जाए। साथ ही खाते से पैसा कितने बार निकाला गया है, इसका उल्लेख भी नहीं होता है। जल्द से जल्द पासबुक की भी व्यवस्था करें। नक्सलियों ने गरीब जनता को उनकी जरूरत अनुसार बैंक से कर्ज देने की मांग भी की है।नक्सलियों ने कोंडागांव के एक व्यापारी मनोज जैन पर आरोप लगाया है कि गांव के पटेल, गायता, मांझी को पैसे का लालच देकर जमीन का सौदा किया गया है। जमीन हड़प ली। नक्सलियों ने कहा कि 100 एकड़ जमीन व्यापारी की जागीर नहीं है। तोड़की गांव के लोगों की है। इन्हें जन अदालत लगाकर सजा देंगे। साथ ही नक्सलियों ने 2 स्थानीय पत्रकार रिंकू और नियत पर भी गरीबों का पैसा लूटपाट करने का आरोप लगाया है। साथ ही इनपर जन-धन खाता से गरीबों के 1-1 हजार रुपए निकालने का भी आरोप लगाया है।नक्सलियों ने रावघाट परियोजना का विरोध करते हुए कहा कि डौंडी से रावघाट तक रेल लाइन बिछाई जा रही है। अंतागढ़ से नारायणपुर तक टाउनशिप बनाया जाएगा। जिसका माओवादी पार्टी खंडन करती है। नक्सलियों ने सामाजिक, सार्वजनिक जमीन पर नजर रखने वाले गैर आदिवासी, व्यापारी और रियल स्टेट का धंधा करने वालों को मार भगाने की बात कही है।