December 23, 2024

राज्यसभा में NDA की स्थिति और मजबूत हुई, कांग्रेस अपने न्यूनतम आंकड़े पर पहुंची

parliament-650_112414122518_022215045029_030517045120

नई दिल्ली।  बीजेपी के सोमवार को राज्यसभा की नौ सीटें जीतने के साथ ही संसद के ऊपरी सदन में NDA के सदस्यों की संख्या 100 के पार चली गई. अकेले बीजेपी की संख्या 92 हो गई. दूसरी तरफ, लंबे समय तक राज्यसभा में दबदबा रखने वाली कांग्रेस के सदस्यों की संख्या घटकर 38 तक पहुंच गई. यह सदन में कांग्रेस का अब तक का न्यूनतम आंकड़ा है.

उत्तर प्रदेश में 10 और उत्तराखंड में एक सीट पर हुए चुनाव में बीजेपी के खाते में नौ सीटें गईं. केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप पुरी समेत उसके नौ उम्मीदवार उत्तर प्रदेश से निर्विरोध चुने गए.

उत्तर प्रदेश में बीजेपी को कुल छह सदस्यों का फायदा हुआ है क्योंकि उसके तीन लोग फिर से निर्वाचित हुए हैं. बिहार में बीजेपी की सहयोगी जद (यू) के राज्यसभा में पांच सदस्य हैं.

इसके साथ ही NDA में शामिल आरपीआई-आठवले, असम गण परिषद, मिजो नेशनल फ्रंट, नेशनल पीपुल्स पार्टी, नगा पीपुल्स फ्रंट, पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के सदन में एक-एक सदस्य हैं. इस तरह से राज्यसभा में अब NDA के कुल सदस्यों की संख्या 104 हो गई है. वर्तमान समय में सदन में कुल सदस्यों की संख्या 242 है.

जरूरत पड़ने पर बीजेपी के नेतृत्व वाला गठबंधन NDA अन्नाद्रमुक के नौ, बीजू जनता दल के नौ, तेलंगाना राष्ट्र समिति के सात और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के छह सदस्यों का समर्थन हासिल कर सकता है. ये पार्टियां अतीत में कई मौकों पर NDA के साथ खड़ी नजर आई हैं. राज्यसभा के ताजा चुनाव में कांग्रेस को दो, समाजवादी पार्टी को तीन और बसपा को एक सीट का नुकसान उठाना पड़ा है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version