January 11, 2025

NEET-PG की परीक्षा स्थगित, 23 जून को होना था Entrance Exam, नई तारीख का ऐलान जल्द…

NEWS ALERT

नईदिल्ली। NEET-PG Exam: हाल ही में कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक के आरोपों की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल छात्रों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली NEET-PG प्रवेश परीक्षा की प्रक्रियाओं की मजबूती का गहन मूल्यांकन करने का निर्णय लिया है.

एहतियाती उपाय के रूप में कल यानी 23 जून, 2024 को होने वाली NEET-PG प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. इस परीक्षा की नई तारीख जल्द ही अधिसूचित की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने छात्रों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है. मंत्रालय ने कहा है कि यह निर्णय छात्रों के सर्वोत्तम हित में और परीक्षा प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखने के लिए लिया गया है

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी किया था परीक्षा स्थगित करने का आग्रह

नीट-यूजी परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर चल रहे विवाद के बीच, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने केंद्र सरकार से 23 जून को होने वाली नीट-पीजी परीक्षा स्थगित करने का आग्रह किया था. शशि थरूर ने छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए उत्तर भारत में प्रचलित भीषण गर्मी जैसी स्थिति का भी हवाला दिया था.

शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “नीट-यूजी परीक्षा के आयोजन को लेकर लग रहे आरोपों को देखते हुए, मैं सरकार से 23 जून को होने वाली नीट-पीजी परीक्षा को स्थगित करने का आग्रह करता हूं.” अपने सोशल मीडिया पोस्ट में थरूर ने बताया कि किस तरह केरल से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी राज्य के परीक्षा केंद्रों में सीटों की कमी के कारण एनईईटी-पीजी परीक्षा में शामिल होने के लिए अन्य राज्यों की यात्रा करते हैं।

error: Content is protected !!