January 6, 2025

NEET UG Result 2024 : नीट की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी, 61 की जगह अब 17 टॉपर, ऐसे करें चेक

RESULT

नईदिल्ली। नीट-यूजी-2024 की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी हो गई है. नई लिस्ट में अब 17 टॉपर रह गए हैं, इससे पहले 61 टॉपर थे. इन 17 परीक्षार्थियों के सौ फीसदी (720 में 720) नंबर आए हैं. इसके साथ ही दो से ढाई हजार तक रैंक में फेरबदल हुआ है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार को नीट-यूजी परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट घोषित किया गया था. इस परीक्षा में 24 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे.

जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे एनटीए एनईईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रिजल्ट और स्कोरकार्ड देख सकते हैं। अभ्यर्थी neet.ntaonline.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा
बता दें, NTA ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद संशोधित स्कोरकार्ड जारी किए हैं। नीट संशोधित स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा। इसके लिए आवेदन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होती है।

देखिए टॉपर्स की लिस्ट

error: Content is protected !!