January 12, 2025

न बंगाल, न हिमाचल….,लिटमस टेस्ट में मुरझाया कमल!, क्या कहता हैं उपचुनाव का रिज़ल्ट ?

MODI-RAHUL

नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव में NDA की सरकार लगातार तीसरी बार बनी. लेकिन इस बार मोदी सरकार का चार्म खत्म होता दिखा. भले ही सरकार तो बन गई लेकिन विपक्ष मजबूत होकर उभरा. लोकसभा चुनाव के ठीक बाद विधानसभा उपचुनाव जिसे NDA सरकार के लिए लिटमस टेस्ट माना जा रहा था, उसमें पूरी तरह से फेल हो चुकी है.

बता दें कि सात राज्यों – बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 13 विधानसभा सीटों के लिए 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी. इन 13 सीटों के चुनाव परिणाम आज घोषित हो रहे हैं. 13 सीटों में से लगभग 10 सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत हो चुकी है. ऐसे में विपक्ष और मजूबत हो गया है. माना जा रहा है कि इस जीत से विपक्ष को बूस्टर डोज मिलेगा.

जीत के क्या मायने?
लोकसभा में इंडिया गठबंधन ने अच्छा प्रदर्शन किया था. चाहे वह बंगाल हो यूपी हो या फिर महाराष्ट्र, विपक्ष पहले से मजबूत बनकर उभरी. इसकी झलक लोकसभा के पहले सत्र में ही देखने को मिला. विपक्ष के मजबूत होने के कारण लोकसभा में खूब हंगामा भी हुआ. खुद विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी आत्मविश्वास से लबरेज दिखे. वह लोकसभा में सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह से सीधे भिड़ गए. ऐसे में यह उपचुनाव में जीत उनके आत्मविश्वास को और बढ़ाएगी. इसकी झलक हमें आगे देखने को भी मिलेगी.

कौन कहां से जीता?
-पंजाब (जालंधर पश्चिम सीट): आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत (विजेता) – भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल (हारे) – अंतर 37,325 वोट.
-हिमाचल प्रदेश में तीन सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि हमीरपुर सीट पर भाजपा को जीत मिली है. नालागढ़ और देहरा में कांग्रेस जीती है.
-उत्‍तराखंड की मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने परंपरा का निर्माण करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के प्रत्याशी को 449 मतों से पराजित कर दिया. वहीं बद्रीनाथ विधानसभा में कांग्रेस की बड़ी जीत हुई है. यहां कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह भटोला ने 5224 वोटों से जीत दर्ज की है. इसके बाद से कांग्रेस के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.
-बिहार की रुपौली सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह जीत गए हैं। बीजेपी के कलाधर मंडल दूसरे स्थान पर आरजेडी की बीमा भारती तीसरे स्थान पर रहीं.
-मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा में BJP ने जीत दर्ज कर ली है.
-पश्चिम बंगाल में 4 सीटों पर TMC की जीत हुई है.

error: Content is protected !!