CG : इस बार रायपुर में महिला मेयर, BJP इस नेता को बना सकती हैं उम्मीदवार, रेस में सबसे आगे है नाम
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। मंगलवार को मेयर, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए आरक्षण की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। राजधानी रायपुर में इस बार महिला मेयर बनेगी। यह सीट सामान्य महिला के लिए आरक्षित की गई है। आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद दावेदार अपनी-अपनी दावेदारी पेश करेंगे। हालांकि टिकट किसे मिलेगा उसका फैसला उनकी पार्टी के प्रदेश और शीर्ष नेतृत्व को करना है। बात करते हैं बीजेपी के दावेदारों की तो इसमें पहला नाम मीनल चौबे का नाम सामने आ रहा है।
मीनल चौबे, बीजेपी से सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं। वह नगर निगम परिषद में नेता प्रतिपक्ष रह चुकी हैं। पार्षद, जिला व प्रदेश महिला भाजपा मोर्चा में विभिन्न पदों पर काम कर चुकी हैं। यही कारण है कि मीनल चौबे का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है।
सभी गुटों से तालमेल
मीनल चौबे की छवि तेज तर्रार महिला नेता की है। वह बीजेपी के सभी गुटों को साथ तालमेल बनाकर रखती हैं। बीजेपी सूत्रों का कहना है कि मीनल चौबे के नाम पर आसानी से सहमति बन सकती है हालांकि पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार कौन होगा इसका फैसला पार्टी के शीर्ष और प्रदेश नेतृत्व को कराना है। मीनल चौबे दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से आती हैं। हाल ही में इस विधानसभा सीट में उपचुनाव हुए थे। बीजेपी यहां बड़े अंतर से जीती थी।
इस बार प्रत्यक्ष होगा चुनाव
राज्य में इस बार मेयर का चुनाव सीधे जनता करेगी। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मेयर के चुनाव अप्रत्यक्ष तरीके से हुए थे। जिसके बाद एजाज ढेबर रायपुर के मेयर बने थे। विष्णुदेव साय सरकार ने भूपेश बघेल सरकार के उस फैसले को पलट दिया था। इस बार जनता सीधे मेयर चुनाव के लिए वोटिंग करेगी। माना जा रहा है कि राज्य में अब जल्द ही निकाय चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है।
सीएम ने कहा था टलेंगे नहीं चुनाव
मुख्य विपक्षी पार्टी समय पर नगरीय निकाय चुनाव कराने की मांग कर ही है। वहीं, सीएम साय ने नगरीय निकाय चुनावों को लेकर कहा था कि चुनाव टलेंगे नहीं बल्कि चुनावों में थोड़ी देरी होगी। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों का कार्यकाल पूरा हो गया है जिसके बाद प्रशासकों की नियुक्ति कर दी गई है।