‘यहां कोई रेप नहीं करता, बस चांस मारने की कोशिश करते हैं’, पायल घोष का पुराना ट्वीट वायरल
मुंबई। पायल घोष ने हाल ही में अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पायल का कहना है कि अनुराग ने उनके साथ जबरदस्ती की। पायल के बयान के बाद उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर्स पायल के इस ट्वीट को शेयर कर रहे हैं।
पायल का जो ट्वीट वायरल हो रहा है उसमें उन्होंने लिखा है, ‘यहां कोई रेप नहीं करता। वह चांस मारने की कोशिश करते हैं। अगर आप कम्फर्टेबल नहीं हैं तो वहां से चले जाएं, इतना ड्रामा करने की जरूरत नहीं।’
पायल का यह ट्वीट साल 2018 का है जो अनुराग पर आरोप लगाने के बाद वायरल हो रहा है। वैसे पायल कह चुकी हैं कि उन्होंने इस मामले के बारे में पहले भी ट्वीट किया था जब मीटू मूवमेंट चल रहा था, लेकिन फिर उन्होंने वो ट्वीट डिलीट कर दिया था क्योंकि उनके दोस्तों और मैनेजर ने कहा था कि इससे उन्हें काम मिलना बंद हो सकता है।